युवा नेतृत्व से ही संभव है सशक्त राष्ट्र का निर्माण

युवा नेतृत्व से ही संभव है सशक्त राष्ट्र का निर्माण


ग्वालियर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र, भोपाल के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पवन कुमार दुबे थे। उन्होंने कहा कि आज का युवा परिवर्तन चाहता है और युवा ही वह कर्णधार है जो देश को मुख्यधारा में ला सकता है। युवा नेतृत्व से ही देश का विकास संभव है। वह चाहे तो कुछ भी कर सकता है इसलिए हमारे युवाओं में हमें सारी निष्ठा और पूंजी निवेश करनी चाहिए।


नेहरू युवा केंद्र, ग्वालियर के सहायक निदेशक शैलेष सिंह ने कहा कि जब तक युवाओं में नेतृत्व की भावना विकसित नहीं होगी। वह नेतृत्व के महत्व को समझ नहीं पाएगा। इसलिए ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे युवा दिशाहीन न हो और राष्ट्र के निर्माण में अपना विशेष योगदान दे पाएं। कार्यक्रम समंवयक वीरेंद्र लोधी ने कहा कि सामुदायिक विकास से ही समाज के हर तबके का सर्वांगीण विकास संभव है। लेखाकार तुषार वर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के कोर कार्यक्रम से युवा जुड़े रहे ताकि उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन किया जाए। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। संचालन मनीष कुमार ने किया।