अवैध उत्खनन करते तहसीलदार ने चिनोद सरपंच कीᅠजेसीबी जब्त की
करैरा। तहसील करैरा के हल्का श्योपुरा के शासकीय नंबर पर जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन करते जेसीबी मशीन जब्त कर करैरा थाने में थाना प्रभारी के सुपुर्दगी में दी। तहसीलदार करैरा जीएस बैरवा को सूचना मिली कि शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन ग्राम के सरपंचद्वारा किया जा रहा था। तहसीलदार ने तत्काल अपने साथ अधीनस्थ अमले राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी, हल्का पटवारी मोहन मेवाफररोस को लेकर मौके पर पहुंचे, तो वहां पर अवैध उत्खनन होते पाया गया। कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन जब्त की गई।