बैंक खुलीं लेकिन लोगों से न आने की अपील, पासबुक प्रिंट नहीं होंगी

ग्वालियर । कोरोना वायरस के डर भरे महौल के बीच सोमवार को शहर की बैंक जरूर खुले, लेकिन बैंकों में न पहुंचने की अपील नागरिकों से की जा रही हैं। बैंकों की विभिन्न शाखाओं में अलग-अलग इंतजाम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के रीजनल मैनेजर शांतनु अग्रवाल का कहना है कि सिटी सेंटर स्थित बैंक में ग्राहकों की आपसी दूरी व स्टाफ से पर्याप्त दूरी बनाने के लिए रस्सी व टेप से बैरिकेटिंग की गई है। शहर की कई शाखाओं में लाइन खीचकर भी बैरिकेटिंग की गई है। इसके साथ ही हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की टंकी भी रखवाई गई हैं। हालांकि बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों से अपील की है कि वे तब तक बैंकों में न आएं जबतक बहुत ज्यादा जरूरी न हो। इसके साथ ही एटीएम में भी न पहुंचने की अपील नागरिकों से की गई है। रीजनल मैनेजर शांतनु अग्रवाल का कहना है कि लोग बैंक में पासबुक प्रिंटिंग नहीं की जा रही है। कैश काउंटर से 1 लाख रुपए से कम राशि जमा नहीं कर सकते। बेहतर है अगर लोग डिजीटल ट्रांजेक्शन करें और अधिकतम काम ऑनलाइन करें। लोग यूपीआई, आईएमपीएस, आरटीजीएस, एनईएफटी का इस्तेमाल करें। कैश को हाथ लगाने से भी बचें। मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। अन्य शासकीय विभागों व निजी संस्थानों की तरह बैंकों में स्टाफ को कम नहीं किया गया है। इस संदर्भ में शासन के कोई निर्देश आएंगे तो उनपर अमल किया जाएगा।