यूटिलिटी डेस्क. सरकार ने 1 अप्रैल से छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) पर ब्याज दरों में कटौती की है। इन योजनाओं में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भी शामिल है। हालांकि कटौती के बाद भी इसमें अन्य स्कीमों की तुलना में बेहतर ब्याज मिल रहा है। अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अपना पैसा निवेश करने के लिए कोई ऐसी विकल्प तलाश कर रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है। हम आपको आज इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं।
स्कीम से जुड़ी खास बातें...
- 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद अकाउंट खोला जा सकता है।
- VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
- इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है।
- मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई पूंजी पर सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। हालांकि, इस ब्याज पर टैक्स देना होता है।
- इस स्कीम के तहत निवेश करने पर 1 अप्रैल, 2007 से इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) के सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है।
- इस स्कीम के तहत जॉइंट खाता भी खुलवा सकते हैं। अपने खाते में किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं।
- खाता खुलवाने के लिए 1 लाख रुपये से अधिक जमा करने पर चेक से देना होगा।
- ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है और अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर व जनवरी के पहले वर्किंग डे को क्रेडिट कर दिया जाता है।
- मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है लेकिन 1 साल के बाद भी प्रीमेच्योर विदड्रॉल किया जा सकता है।
- 1 साल बाद प्रीमेच्योर विदड्रॉल पर जमा राशि का 1.5 फीसदी शुल्क लिया जाता है। 2 साल बाद 1 फीसदी राशि कटती है।
- इस खाते को पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है।