ग्वालियर। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हाईकोर्ट ने न्यायालयों में भी लॉक डाउन कर दिया है। इस कारण सोमवार को हाईकोर्ट व जिला न्यायालय नहीं खुल सके। जो केस लिस्ट थे, उनकी तारीख अपने आप बढ़ गई। कोर्ट ने लगातार दो दिन की छुट्टी की है। जिला न्यायालय में जमानत व जरूरी केस सुनवाई में लिए जा रहे थे। बावजूद इसके लोगों का आना नहीं रुक रहा था। करीब 50 फीसदी लोग कोर्ट में पहुंच रहे थे। इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा था। लोग पास-पास भी बैठ रहे थे। स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट ने दो दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया। इसके चलते सोमवार को कोर्ट नहीं खुल सके। साथ ही 24 मार्च को भी कोर्ट बंद रहेगा। वैसे सोमवार को हाईकोर्ट की केस लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित हो रही थी, लेकिन बैंच नहीं लग सकीं।
7 हजार लोग पहुंचते हैं जिल कोर्ट
जिला कोर्ट में रोजाना 7 हजार लोग पहुंचते हैं। इसमें वकील, पक्षकार, पुलिस, कोर्ट का स्टाफ, पेशी पर आए आरोपित शामिल है।