युवा ही वह कर्णधार है जो देश को मुख्य धारा में लाएगा

युवा ही वह कर्णधार है जो देश को मुख्य धारा में लाएगा


ग्वालियर । जेसीआई ग्वालियर क्लासिक का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को हुआ। साल 2020 की कार्यकारिणी को मंडल उपाध्यक्ष मोहित राठौड़ ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक मुन्नालाल गोयल थे। विशेष अतिथि के रूप में एलआईसी के डेवलेपमेंट ऑफिसर जगदीश भोला, मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, संस्था के सीनियर सीपीएस राजपूत, योगेश शर्मा, हिमांशु बेदी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष रणविजय सिंह उपस्थित रहे। नई कार्यकारिणी में कैलाश मोदी ने अध्यक्ष, धर्मेंद्र सेंगर ने सचिव और संजीव पाल ने कोषाध्यक्ष की शपथ ली। कैलाश मोदी ने कहा कि मुख्य प्राथमिक कार्य शासकीय स्कूल को गोद लेकर उसको विकसित करना होगा। इसके साथ ही जेसीआई की गाइड लाइन के अनुसार समस्त कार्य समय-समय पर किये जाते रहेंगे।