ये नन्हें छात्र भविष्य के वैज्ञानिक हैं.प्रो.कौशिक
दतिया। नीति आयोग, भारत सरकार की योजना अनुसार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर भरतगढ़ पर डॉ. सीवी रमन की श्रमन प्रभाव के अविष्कार दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं एटीएल कार्निवल इनोवेशन एग्जीबिशन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्ना मॉडल जिसमें डिजिटल स्मार्ट लॉक सिस्टम, स्मार्ट डस्टबिन, रोबोटिक प्रोजेक्ट आदि का प्रदर्शन कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया के भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ़ सुभाष कौशिक उपस्थित रहे। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुधीर पांडेय भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए केशव बाल विकास समिति के मंत्री और भौतिक विज्ञान के लेक्चरार कर्ण सिंह प्राचार्य राजेश लिटौरिया मंचासीन रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना एटीएल सहायक अमित श्रीवास्तव ने रखी। संस्था के प्राचार्य राजेश लिटौरिया ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम का परिचय देते हुए विज्ञान के महत्व को बताया। डॉ़ कौशिक ने छात्रों को भविष्य का वैज्ञानिक बताते हुए चिन्तन, मनन, व वैज्ञानिक दृष्टिकोण का महत्व समझाया। उन्होंने भारत व विश्व के महान वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर भविष्य के लिए उपयोगी शोध कार्य करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में कर्ण सिंह परिहार ने विज्ञान में प्रयोग के साथ थ्योरी के महत्व को समझाते हुए मिस्त्री और इंजीनियर के अंतर को बताया। कार्यक्रम में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, सुमित पुरोहित व विनय शर्मा के साथ ही दतिया जिले के विज्ञान शिक्षक व छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विज्ञान माडल, प्रोजेक्ट व डोरोन का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य शिवम ताम्रकार द्वारा किया गया। विभिन्ना मॉडल को मुख्य रूप से भैया योगेंद्र राजपूत वंश नगाड़ा विशेष राजपूत बहन आरती परमार कोमल भट्ट सिमरन शर्मा सागर शर्मा अभिमन्यु ठाकुर अथर्व तांबे सिद्धि का राजे मुस्कान पटवा वर्णिता श्रीवास्तव कार्यक्रम में दतिया नगर के समस्त शिशु मंदिरों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।