विधायक बोले-मेरी विधानसभा में नहीं हो कटौती, अफसरों ने कहा 31 मार्च तक कहीं नहीं होगी
ग्वालियर। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक ने शनिवार को बिजली कंपनी के अफसरों की बैठक ली। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उनकी विधानसभा में परीक्षा के दौरान बिजली कटौती नहीं होना चाहिए। इस पर बिजली कंपनी के अफसरों ने कहा कि केवल आपकी विधानसभा ही नहीं हमने तय किया है कि परीक्षा के दौरान 2 मार्च से 31 मार्च तक पूरे शहर में कटौती नहीं की जाएगी। अत्याधिक आवश्यकता होने पर केवल रविवार को ही शटडाउन किया जाएगा।
विधायक प्रवीण पाठक ने शनिवार को स्काडा कार्यालय रोशनी घर में बिजली कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली है। विधायक का कहना था कि बोर्ड परीक्षा में बच्चों की पढ़ाई में बिजली के कारण किसी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए। अधिकारियों का कहना था कि पूरे शहर में ही परीक्षा अवधि के दौरान कटौती नहीं होगी। साथ ही एक स्पेशल टीम का भी गठन किया जा रहा है। जो फॉल्ट होने पर तत्काल एक्शन लेगी। बैठक में बिजली कंपनी के जीएम विनोद कटारे, डीई राज मालवीय सहित दक्षिण विधानसभा के सभी जोन के एई एवं जेई मौजूद थे।
पिछले साल जैसी स्थिति नहीं होना चाहिएः-पिछले साल दक्षिण विधानसभा में अघोषित बिजली कटौती को लेकर काफी हंगामा हुआ था। विधायक ने कहा कि पिछले साल की पुर्नावृत्ति नहीं होना चाहिए। जनता को किसी भी हालत में बिजली जाने से परेशान नहीं होना पड़े। आप जनता से विनम्रता से पेश आएंगे तो बेहतर होगा। यदि आप मेरे क्षेत्र के लोगों का ख्याल रखोगे तो मैं आप का ख्याल रखूंगा।
गर्मियों के लिए अभी प्लान तैयार करें:-
विधायक ने कहा कि अप्रैल से जुलाई के बीच विद्युत लोड अधिक होता है। इसलिए गर्मियों को ध्यान में रखते हुए अभी प्लान तैयार करें। यदि कर्मचारी कम है तो आउटसोर्स करके कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए। यदि कटौती करना भी पड़े तो जनता की सहूलियत के हिसाब से प्लान तैयार किया जाए। अघोषित बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि नए ट्रांसफार्मर लगाने हैं तो पिछले वर्ष का डाटा लेकर स्टडी करें और जहां-जहां दिक्कत हैं वहां अभी ट्रांसफार्मर बदलवाएं। जिससे गर्मियों में लोगों को परेशान नहीं होना पड़े।
अधूरे काम पर नाराजः-विधायक ने गोल पहाड़िया पर डबल सप्लाई का काम अधूरा होने पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि अफसरों ने बताया कि जल्द ही काम पूरा किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा में प्रदेश का नंबर वन सर्वसुविधायुक्त उपभोक्ता सेवा केन्द्र बनाया जाए। चावड़ी बाजार बिजली घर के स्थान का अध्ययन करके प्लान तैयार किया जाए। रविवार को एक्सपर्ट के साथ अधिकारी निरीक्षण करेंगे, सोमवार को विधायक के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
किश्तों में जमा करें बिजली बिलः-विधायक ने निर्देश दिए कि जो बकायदार किश्तों में पैसा जमा कराने तैयार हैं, उनके बिल किश्तों में जमा किए जाएं।