वनक्षेत्र से 10 हजार रुपये का तार ले गए चोर
डबरा। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा पठा स्थित वनक्षेत्र में पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाई गई तार फेंसिंग के तार को अज्ञात चोर काटकर ले गए। चोरी गए तार की कीमत 10 हजार रुपये बताई गई है। फरियादी वनरक्षक अजय (42) पुत्र कैलाशचंद ने बताया कि सूखा पठा में पेड़ों की सुरक्षा के लिए वन क्षेत्र में तारों की फेंसिंग कराई गई है, ताकि कोई पेड़ों को हानि नहीं पहुंचा सके। विगत विगत 25 फरवरी को अज्ञात चोर वन क्षेत्र से लगभग 10 हजार रुपये के तार काटकर चोरी कर ले गए। शुक्रवार को थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।