वैकेशन' को भूलकर घर पर ही उठाएं 'स्टेकेशन' का लुत्फ

ग्वालियर । आज 22 मार्च को पूरा देश जनता कर्फ्यू के जरिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सुबह 7 से रात 9 बजे तक आत्म सयंम के साथ इसका पालन करने की अपील की है। यह जनता कर्फ्यू अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए है। कर्फ्यू बाहर जाने से बचने के लिए है, लेकिन आपकी खुशियों पर नहीं है। इस दिन के अलग पहलू पर गौर करें तो यह एक मौका है अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का। हर दिन काम की भागदौड़ में न खुद के लिए समय बच पाता है और न ही परिवार के लिए। जनता कर्फ्यू के दिन को लेकर 'सिटी लाइव' ने ग्वालियराइट्स से जाना कि वे इस दिन को किस तरह बिताने वाले हैं तो सामने आया उन्होंने इसे वैकेशन की तरह नहीं, बल्कि स्टेकेशन की तरह मनाने का निर्णय लिया है। वहीं हम भी आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप इस दिन को सेलिब्रेट कर और खुद को सुरक्षित भी रख सकें।


 

क्या है स्टेकेशन, पहले तो यह जानिए


'स्टेकेशन' स्टे एट होम और वैकेशन का मिश्रशब्द है। कनेक्टिकट ट्रेवल ब्लॉग के अनुसार इस शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले सन्‌ 2005 में कैनेडियन कॉमेडियन ब्रेंट बट ने एक टेलीविजन शो में हुआ था। इसके बाद साल 2008 अमेरिका में यह उस समय प्रचलन में आया जब गैस की कीमतें आसमान छू रही थीं। इस समय अमेरिकी लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी यात्रा के खर्चों में कटौती कर घर में और घर के आसपास ही छुट्टियां बिताने का निर्णय लिया। साल 2009 में लेक सुपीरियर स्टेट यूनिवर्सिटी ने इसे बैनिश्ड वर्ड्स की लिस्ट में शामिल किया।


 

कुछ इस तरह बिता सकते हैं अपना दिन


मेलः पकाएं होलीडे मील, पर्सनल ग्रूमिंग को दें समय


अधिकांशतः घर में महिलाएं ही खाना पकाती हैं, लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि पुरुष बहुत अच्छे कुक होते हैं। इस संडे को घर के पुरुष सदस्य पूरे परिवार के लिए कुछ होलीडे स्पेशल क्लासिक डिशेस बना सकते हैं। यूट्यूब पर देखकर कोई नई डिश बनाने में भी अपने हाथ आजमा सकते हैं। इस दिन रुटीन से अलग से खास डिश बनाएं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आप फैमिली को एक हेल्दी ट्रीट भी दें। परिवार के सभी सदस्य आपस में थोड़ी दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ लंच व डिनर का लुत्फ उठाएं। इसके साथ ही पुरुष अपनी लाइब्रेरी को मैनेज करने, गार्डन को संवारने से लेकर थोड़ा समय पर्सनल गू्रमिंग के लिए भी दे सकते हैं। बच्चों के साथ गेम्स खेलें।


हाउस वाइफः घर को दें नया लुक, जिससे माहौल हो थोड़ा लाइट


हाउस वाइफ का हर दिन घर पर ही कटता है, लेकिन इस संडे को अपने और अपने परिवार के लिए थोड़ा खास बनाएं। अभी कोरोना वायरस को लेकर तनाव का माहौल चल रहा है। आप जनता कर्फ्यू के दिन घर पर रहते हुए अंदर के माहौल को लाइट बना सकती हैं। इसके लिए घर के ड्राइंग रूम, लिविंग रूम आदि की किसी स्पेशल थीम पर सजावट करें। इसका घर के माहौल पर सकारात्मक असर होगा। साथ ही अपनी वार्डरोब को नए सिरे से संवार सकती हैं। इसके अलावा घर को सैनिटाइज भी करें। बच्चों और अन्य फैमिली मेंबर्स के लिए कुछ खास पकाएं।


बच्चेः निकलें किताबों की सैर पर


सीबीएसई बोर्ड की मुख्य विषयों की परीक्षाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं और 7वीं कक्षा तक के बच्चों को एवरेज मार्किंग कर आगे की कक्षा में प्रमोट किया जा रहा है। अब खाली समय में बच्चों को मोबाइल फोन की वर्चुअल दुनिया से दूर पहले के समय की तरह किताबों के साथ थोड़ा समय बिताना चाहिए। पंचतंत्र की कहानियां, डायमंड कॉमिक्स इसका अच्छा विकल्प हैं। मार्बल, डीसी कॉमिक्स, राज कॉमिक्स, चैलेंजर कॉमिक्स व्यूअर जैसी एप को डाउनलोड कर स्मार्टफोन पर लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही अपने प्ले स्टेशन पर पैरेंट्स के साथ गेम्स खेल सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूटर से देखकर घर के वेस्ट मटेरियल से कुछ क्रिएटिव चीजें बनाना भी अच्छा विकल्प है। इसमें पैरेंट्स बच्चों की मदद करें।


सीनियर सिटीजनः आइसोलेशन ही सबसे बेहतर जरिया


कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्गों पर ही देखा जा रहा है। दरअसल उम्र के इस पड़ाव पर इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में बुजुर्गों के लिए बेहतर है कि वे खुद को पूरी तरह आइसोलेट ही रखें। ऐसे में कुछ अच्छा साहित्य और धार्मिक किताबें पढ़ सकते हैं। यूट्यूब पर पुराने समय में आने वाले सभी धारावाहिकों के एपिसोड्स उपलब्ध हैं। दूसरों के संपर्क में जितना कम आएं, उतना ही सेहत के लिए बेहतर है।


इन वेबसीरीज और फिल्मों का उठाएं लुत्फ


अब स्मार्टफोन सिर्फ एक फोन नहीं रह गया है, बल्कि यह आपके लिए एक किताब, कनेक्ट रहने , भावनाएं व्यक्त करने का जरिया और टेलीविजन भी बन गया है। सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने पूरी दुनिया को इस एक डिवाइस में समेट दिया है। जनता कर्फ्यू के दौरान आप टेलीविजन और अपने स्मार्टफोन पर इन फिल्मों और वेबसीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने हर आयु वर्ग के अनुसार फ्रेश कंटेंट उपलब्ध कराया है। इसमें आपको क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस, लव स्टोरीज, कॉप स्टोरीज, असली घटनाओं से प्रेरित कहानियां देखने को मिलेंगी। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर आपको क्या नया मिलेगा।


'शी':


कहां: नेटफ्लिक्स


-शुक्रवार को ही इम्तियाज अली की वेबसारीज 'शी' को रिलीज किया है। अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले इम्तियाज अली ने इस क्राइम थ्रिलर के साथ अपना वेब डेब्यू किया है।


'असुर':


कहां: वूट


'असुर' वेबसीरीज के साथ फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने भी वेब में एंट्री मारी है। माइथोलॉजिकल कैरेक्टर्स का आज के परिदृश्य में सस्पेंस थिलर में बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज में 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 40 मिनट का है। इस तरह आपके 5 घंटे कब निकल जाएंगे, पता भी नहीं चलेगा।


'स्टेट ऑफ सीज':


कहां: जी5


मुंबई में ताज होटल पर हुए हमले पर हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म आई थी। जी5 की नई वेबसीरीज स्टेट ऑफ सीज इसे अलग तरह से दिखाती है। इसमें टेलीविजन के लोकप्रिय कलाकार अर्जुन बिजलानी और विवेक दहिया मुख्य भूमिका में हैं।


'स्पेशल ऑप्स':


कहां: हॉट स्टार


यहां पर स्पेशल ऑप्स वेब सीरीज लॉन्च कर दी गई है। इसमें अभिनेता केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज भारतीय खूफिया एजेंसी रॉ और उसके द्वारा आतंकी हमलों को विफल करने की कहानी पर आधारित है। खास बात यह है कि इसका निर्देशन ए वेडनेसडे, स्पेशल 26 और बेबी जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे ने किया है। इसके साथ ही हॉटस्टार पर हालिया रिलीज मूवीज पंगा, तान्हाजी, छपाक का लुत्फ उठा सकते हैं।


टेलीविजन पर आज देख सकते हैं ये फिल्म


टोटल धमाल


चैनलः स्टार गोल्ड


समयः रात 8.10 बजे


क्यों देखें: धमाल सीरीज की यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। थोड़े तनावपूर्ण माहौल में यह लाइट कॉमेडी आपके मूड को अच्छा कर सकती है। इसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी जैसे फिल्मी सितारे हैं।


सांड की आंख


चैनलः जी सिनेमा


समयः रात 9 बजे


क्यों देखें: यह फिल्म उत्तर प्रदेश की शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है जो सीख देती है कि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती है। वे ऐसे समाज में, जहां औरतों को बराबरी का दर्जा नहीं है, शूटिंग सीखती हैं और टूर्नामेंट में जाती हैं।


वॉरः


चैनलः स्टार गोल्ड


समयः दोपहर 12 बजे


क्यों देखें: पिछले साल आई रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्याद की कमाई की थी। यह इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर है और पहली बार टेलीविजन पर दिखाई जा रही है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रितिक एक आंतकवादी को पकड़ने के लिए जूझते नजर आएंगे। फिल्म में शानदार एक्शन सीक्वेंस हैं।