वाट्सअप पर दें गंदे पानी की सूचना
ग्वालियर। नगर निगम ने गंदे व पीले पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूचना देने के लिए वाट्सअप नंबर 8815878098 जारी किया है। निगम मुख्यालय में तीसरे माले पर कन्ट्रोल रूम भी गठित किया है। राहुल पवैया तथा मनोज बाथम नामक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है। कोई भी नागरिक शहर में पीले और गंदे पानी अथवा जल संकट की सूचना दे सकता है। सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को तत्काल मौके पर भेजकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।