उदा का चक में दो पक्षों में हुआ विवाद, क्रॉस मामले दर्ज

उदा का चक में दो पक्षों में हुआ विवाद, क्रॉस मामले दर्ज


डबरा। घाटीगांव थाना क्षेत्र के उदा का चक में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे से मारपीट की। फरियादी बेताल (28) पुत्र सोजीराम बंजारा निवासी उदा का चक ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम 4 बजे घर के बाहर बैठा था। तभी पुरुषोत्तम बंजारा और लीलाबाई मेरे पास आ गए और गालियां देने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की फरियादिया लीला (30) पत्नी पंचम बंजारा निवासी ने बताया कि वह शुक्रवार को शाम 4 बजे घर के बाहर सफाई कर रही थी। तभी बेताल बंजारा आया और गाली देने लगा। जब मैंने उसका विरोध किया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शाम को थाने पहुंचे दोनों पक्ष के फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ क्रॉस मामले दर्ज कर जांच में लिए हैं।