थरेट में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में हितग्राहियों केा बांटे हितलाभ
दतिया। सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आज सेंवढ़ा जनपदीय अंचल के गांव थरेट में कई हितग्राहियों को विभिन्ना कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ बांटे। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर सुदूर सड़क योजना के अंतर्गत छः माह में तांबे के हनुमान मंदिर से सड़क निर्माण कराने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीएस जाटव को निर्देश दिए। इसकी अनदेखी किए जाने पर उनके विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।
सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री ने इस मौके पर 31 मार्च 2020 तक अविवादित नामांतरण और बंटवारे के प्रकरणों को हल करने के कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि एक अप्रैल के बाद यदि किसी का अविवादित नामांतरण या बंटवारे का प्रकरण लंबित पाया जाता है तो हमें बताएं। इस कार्य के प्रति उदासीनता बरतने वाले संबंधित पटवारी को निलंबित किया जाएगा। उसकी वेतन वृद्वि रोकी जाएगी। उन्होंने ध्यान आकर्षित कराने पर चोरी.छिपे खदाने चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के कलेक्टर को निर्देश दिए। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पिछले सवा साल में कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले फसल ऋण माफी योजना की शुरूआत की। राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 600 रुपये की और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी। उन्होंने कहा कि सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में बिजली के क्षेत्र में सुधार हुआ है। चार नए विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण कराया गया है। भगुवापुरा में 30 करोड़ रुपये लागत का विद्युत सबस्टेशन बनाया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर रोहित सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कई व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकारी कार्यालय जाते हैं। कई बार अधिकारियों के दौरे पर जाने से उनके कार्य नहीं हो पाते हैं। इसलिए सरकार ने लोगें के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं के हल के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा, मुरारी गुप्ता, वनमंडलाधिकारी प्रियांशी राठौर, पंजाब सिंह यादव, नाहर सिंह यादव, उपस्थित थे।