थरेट में 29 फरवरी को आयोजित होगा दिव्यांग शिविर
दतिया। आगामी 29 फरवरी को थरेट में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' शिविर के साथ दिव्यांग शिविर का भी आयोजन होगा। बड़ोनी में 30 मार्च को दिव्यांग शिविर का आयोजन होगा।
रबी विपणन वर्ष के लिए उर्पाजन केन्द्रों में प्रारंभ हुआ पंजीयन का कार्य
दतिया। रबी विपणन वर्ष 2020- 21 के लिए जिले के 34 उर्पाजन केंद्रों में पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी दतिया ने बताया कि जिले में सेवा सहकारी समिति उचाड़, छिकाऊ, मुरगुवा, बुधेड़ा, उनाव कामद, नयाखेड़ा, चिरूला, चरबरा, पठरा, परासरी, उदगुवां, तरगुवां, इकारा, बसई, दुर्गापुर, जिगना, सिनावल, हथलई, बड़ौनकला, सालोनए, खिरिया आलम, तालगांव, बिलडेटी, कमलापुरी, सोफ्ता, सरसई, जौरी, सिंहपुरा, सेवढ़ा, भगुवापुरा, नेहला, टोडा, ईगुई उर्पाजन केन्द्रों में पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके अतिरिक्त पंजीयन कार्य के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कृषकेां को अपनी कृषि उपज उर्पाजन केन्द्रों में विक्रय करने के लिए 28 फरवरी अंतिम तारीख नियत की गई है। जिले के सभी कृषकों से कहा गया है कि निध्रारित किए गए उपरोक्त पंजीयन स्थलों में यदि हो तो विगत वर्ष के गेहूं पंजीयन की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी, आधार कार्ड की छायाप्रति, राजस्व विभाग के अनुसार सही खसरों की छायाप्रति, राष्ट्रीय बैंक पासबुक की छायाप्रति ले जाकर पंजीयन का कार्य कराए।