तार फैंसिंग में फंसे तेंदुए का करना पड़ा रेस्क्यू, नेशनल पार्क की टीम ने किया इलाज शुरू
शिवपुरी। नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने शनिवार को एक तेंदुए के लिए रेस्क्यू किया। करीब 1 घंटे से ज्यादा देर तक रेस्क्यू करना पड़ा। दरअसल एक नर तेंदुआ ग्राम हातौद स्थित गिल फार्म के निकट नेशनल पार्क की बाउण्ड्रीबॉल से लगी तार फैंसिंग में फस गया था। उसका पिछला पैर फैंसिंग में फंसा तो वह वहीं बैठकर रह गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल पार्क के संचालक मीणा को जानकारी दी। जिन्होंने रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी। मीणा ने बताया कि डॉक्टर जितेन्द्र जाटव की टीम को मौके पर भेजा गया था। उसके पिछले पैर में सूजन हैं। इसलिए गहन चिकित्सा की जा रही है। यदि एक दो दिन में आराम मिला तो उसे जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा और यदि चोट गहरी हुई तो उसे गहन चिकित्सा दी जाएगी। बता दें कि नेशनल पार्क की सीमा दूर दूर तक फैली हुई है। जिसमें वन्य जीव विचरण करते हैं। इसी क्रम में यह तेंदुआ जो करीब 6 से 7 साल का है। नेशनल पार्क की तार फैंसिंग में अपना पैर फंसा बैठा था। उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर पिंजरे में टीम लेकर आई।
कई दिनों से कर रहा था मवेशियों का शिकार
हातौद इलाके में पकड़ा गया तेंदुआ कौन सा है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसी इलाके में बीते कुछ दिनों से मवेशियों के शिकार किए जाने की जानकारी सामने आ रही थी। ग्राम की सरपंच परवीन मेहरोत्रा ने बताया कि इसे लेकर उन्होंने वन महकमें को भी जानकारी दी थी। आज जब तेंदुए का पैर तार फैंसिंग में जा फंसा तो उसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाना पड़ा।