सिविल सर्जन कार्यालय को बनाया कोरोना कन्ट्रोल रुम,हेल्थटीम, साधन व संसाधन रहेंगे मौजूद

ग्वालियर। सिविल सर्जन कार्यालय को कोरोना कन्ट्रोल रुम बनाया गया है। जहां पर हेल्थटीम और उसके लिए साधन व संसाधन मौजूद रखे जाएगें। सूचना मिलने पर तत्काल हेल्थटीम को स्क्रीनिंग के लिए भेजी जा सकेगा। हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जिस पर संपर्क कर सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही तीन दिन के लिए शहर की सभी सातों सीमाएं सील की जा रहीं हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के यात्रियों की हेल्थ टीम जांच करेगी। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसे तत्काल क्वारंटाइन वार्ड भेज दिया जाएगा। जहां पर उसका इलाज किया जाएगा। वाहनों को सीमा पर ही सैनिटाइजकर लौटा दिया जाएगा। एक दिन जनता कर्फ्यू और दो दिन शहर को लॉकडाउन करने के पीछे कोरोन की चेन साइकिल को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे बाहर से आने वाले लोगों का शहर की सीमा पर ही स्क्रीनिंग होने से संदिग्ध शहर में प्रवेश करने से रोका जा सकेगा।


ओपीडी रहेगी चालू-


रविवार को जनता कर्फ्यू के बीच जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल हजीरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी संचालित रहेगी। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाएं सभी अस्पतालों में चालू रहेंगी। मेडिकल की दुकानें खुलीं रहेंगी। सोमवार और मंगलवार को आवश्यक वस्तु दूध,किराना,सब्जी,मेडिकल की दुकानें ही खोलीं जा सकेगी,बाकी शहर बंद रहेगा।


जनता कर्फ्यू में आवश्यकता पर इन नंबरों पर करें संपर्क-


 

बीमार होने पर -108 डायल करें।


कोरोना संबंधी जानकारी देने या लेने के लिए-0751-2646605, 2646606,2646607,2646608


सिविल सर्जन कार्यालय में कन्ट्रोल रुम बनाया गया है जहां पर हेल्थ टीम मौजूद रहेगी। सूचना मिलने पर हेल्थ टीम भेजी जा सकेगी। कोरोना संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें। तीन दिन के लिए शहर की सीमा सील रहेंगी वहीं पर जांच की जाएगी ।


डॉ एसके वर्मा, सीएमएचओ