श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया रुक्मणी-श्रीकृष्ण का विवाह उत्सव

श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया रुक्मणी-श्रीकृष्ण का विवाह उत्सव


पिछोर। पिछोर क्षेत्र के ग्राम मेहगांव के नौगवां सिद्ध क्षेत्र पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी के विवाह के प्रसंग का वर्णन किया गया। पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने धूमधाम से नाच-गाकर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी के विवाह का उत्सव मनाया और पुष्पवर्षा की।


मेहगांव में आयोजित भागवत कथा में कथा व्यास शास्त्री रामकुमार उपाध्याय ने कहा कि रुक्मणी का भाई उनका विवाह शिशुपाल से कराना चाहता है लेकिन रुक्मणी भगवान श्रीकृष्ण से ही विवाह करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के पास संदेश भेजा। संदेश पाकर भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी से विवाह करने पहुंचे और मंदिर से हरण करके साथ ले गए और उन्हें पटरानी बनाया। इसके साथ ही उन्होंने गोवर्धन पूजा, कंस वध के प्रसंग का भी वर्णन किया। रुक्मणी-श्रीकृष्ण के विवाह के शामिल महिलाओं ने मंगल गीत गाए और खुशी में झूमते हुए विवाह संपन्ना कराया। इस अवसर पर परीक्षत ओमप्रकाश नगाइच-कस्तूरी देवी, भानू प्रकाश नगाइच, विनीत सोनी, डॉ. राहुल रावत, शशिप्रकाश, वेदप्रकाश नगाइच, आकाश नगाइच, रोहित उपाध्याय, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रवीण मुदगल, हिमांशु परसेडिया, संजय चौबे, तपन नगाइच, विकाश, तरुण, ऋषभ उपाध्याय, गगन दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।