शहर सहित बदरवास व अन्य अंचल में हुई बारिश

शहर सहित बदरवास व अन्य अंचल में हुई बारिश


शिवपुरी। शहर के आसमान पर काले घने बादल छाए हुए थे लेकिन दोपहर में कुछ देर तक धूप खिली रही। इतना ही नहीं अंचल में भी दोपहर तक धूप खिली रही। जिसके बाद शाम को करीब 6 बजे शहर पर काले घने बादलों ने डेरा डाला और शहर में कुछ मिनिटों तक बारिश हुई। वहीं बदरवास सहित अन्य इलाकों में काफी देर तक बारिश होती रही। जिससे मौसम ठंडा हो गया है। वहीं बारिश के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई। लोगों का कहना है कि बारिश तो ठीक हैं लेकिन यदि आलोवृष्टि होती है तो किसानों को नुकसान होगा। हालांकि देर शाम तक जिले में कहीं भी ओलावृष्टि नहीं हुई थी लेकिन अंचल के कई इलाकों में बारिश जरूर हुई।