सीनियर्स ने सुनाईं कविताएं, जूनियर्स ने दिए टाइटल्स- फोटो

सीनियर्स ने सुनाईं कविताएं, जूनियर्स ने दिए टाइटल्स- फोटो


ग्वालियर । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, मुरार के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शनिवार को अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी रखी। शालीमार गार्डन में हुए इस विदाई समारोह में जूनियर्स ने सीनियर्स को यादगार विदाई दी। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां के साथ गेम्स का लुत्फ भी उठाया। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स को आकर्षक टाइटल्स भी दिए गए। इस दौरान 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रैंप वॉक भी रखी गई। इसमें फाइनल राउंड लीलाक्षी राठौर और तनिष्का खंडेलवाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें मिस दीवा का खिताब तनिष्का खंडेलवाल को मिला। निर्णायक की भूमिका में रेखा मूल और डॉ. दीप्ति गौड़ थीं। निर्णायकों ने रैंप पर वॉक करने का तरीका, गेस्चर व पॉश्चर, फैशन सेंस के साथ दूसरे राउंड में प्रश्नों के जरिए हाजिरजवाबी और इंटेलीजेंस को परखा।


बॉयज के लिए बैलून गेम रखा गया। जिसमें इंग्लिश के एक एल्फाबेट से बैलून पर बॉल पेन से 1 मिनट में जितने अधिक शब्द लिख सकें वो लिखना था। बैलून गेम में रोहित राजावत विजेता रहे। इसके बाद डांस परफॉर्मेंस का दौर शुरू हुआ। चित्रांशी श्रीवास्तव ने देसी गर्ल, सलोनी ने मैं मलंग मलंग, दीप्ति तिवारी ने पंजाबी सॉन्ग, श्रृंखला राजावत ने दिल लेना दिल देना है सौदा खरा खरा, अनुष्का पांडे ने लेंस लगाकर गोरी खूब लगती है आदि गीतों पर परफॉर्म किया। सीनियर्स ने अपने स्कूल के अनुभवों को भी सभी के साथ साझा किया। साथ ही कविताओं के जरिए अपनी खट्टी-मीठी यादें पेश कीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य जेपी मौर्य, पीबी श्रीवास्तव, रेखा मुले, उमेश पाठक, शैलेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. दीप्ति गौड़ आदि उपस्थित थे।


 

इन्हें मिले टाइटल्स


सीनियर्स को उनके मिजाज और परफॉर्मेंस के हिसाब से टाइटल्स भी दिए गए। इसमें मिस्टर डांसर का खिताब अमर चढार, डांसिंग दीवा चित्रांशी श्रीवास्तव, क्यूटेस्ट पर्सन हिमांशी बघेल, इनसाइक्लोपीडिया ऑफ एक्सीलेंस पंकज चौहान को दिया गया। मिस एक्सीलेंस का खिताब वैशाली शर्मा और मिस्टर एक्सीलेंस शुभांशु को दिया गया।