संकट मोचन मंदिर पर अखण्ड पाठ शुरू

संकट मोचन मंदिर पर अखण्ड पाठ शुरू


ग्वालियर / संकट मोचन हनुमान मंदिर गोलपाडा पर शनिवार से अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ। रविवार को अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।


बालाजी सरकार के चरण सेवक जगवीर सिंह तोमर ने बताया कि हनुमान जयंती पर हर साल संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हनुमंत जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर 1 मार्च को बैठक आयोजित की जाएगी। जगवीर सिंह तोमर ने बताया कि मंदिर में माह की अंतिम तिथि को अखण्ड रामायण का पाठ किया जाता है। यह सिलसिला विगत 30 माह से अनावरत चल रहा है। अखण्ड रामायण पाठ में केके अग्रवाल, जयराम सिंह यादव, किशन सिंह तोमर, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि शामिल थे।