सैनिक विधवाओं की रैली 4 मार्च को

सैनिक विधवाओं की रैली 4 मार्च को


शिवपुरी। जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के लिए 225 फीडल रेजीमेंट द्वारा 4 मार्च बुधवार को सुबह 10 बजे से मानस भवन गांधी पार्क में भूतपूर्व सैनिक रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें भूतपूर्व सैनिक, सैनिकों विधवाओं एवं उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की जाएगी एवं शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी दी जाएगी।