ग्वालियर। कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों के तहत कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी व निजी संस्थानों को 24 मार्च तक बंद रहने के आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा बस सहित अन्य सवारी वाहनों के भी संचालन पर रोक लगा दी। आदेश का पालन न करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। दूध, फल, सब्जी, दवा, बिजली, साफ सफाई, सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जारी आदेश में साफ कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव जरूरी है। इसके तहत ही एतिहात बरतना जरूरी है। सरकारी व निजी संस्थाओं में कर्मचारियों की आवाजाही रहती है। अन्य जन भी अपने काम से पहुंचते हैं। इसलिए भीड़ बढ़ती है। भीड़ में ही वायरस से संक्रमण होता है। ऐसी स्थिति में सावधानी बरतना जरूरी है। एडीएम किशोर कान्याल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में साफ किया है कि दैनिक जीवन की वस्तुओं को इस आदेश से मुक्त रखा है। बस, टेंपो, आटो सहित अन्य सवारी वाहन भी 24 मार्च तक नहीं चलेंगे। प्रशासन का मानना है कि यदि शुरूआत में ही हमने कुछ सख्त कदम उठा लिए तो बड़े संकट से पहले ही राहत मिल सकती है।
जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं
यह घबराने का नहीं बल्कि सुरक्षा करने का समय है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने साफ कह दिया है कि खान पीन सहित रोजमर्रा की अन्य जरूरतों पर किसी तरह की बंदिश नहीं है। इसलिए किसी वस्तु का अनावश्यक भंडारण न करें। सभी अस्पताल, मेडिकल स्टोर, किराना, पेट्रोल पंप, सब्जी मंडी आदि खुले रहेंगे।
सांसद ने देखी व्यवस्थाएं
सांसद विवेक शेजवलकर ने शनिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम की जानकारी ली। शहर में मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर में इसका मॉनीटरिंग सेंटर बनाया गया है। सांसद वहां पहुंचे। स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी ने उन्हें बताया कि लोगों को जागरूक करने शहर में लगे स्मार्ट साइनेस पर सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी डिस्प्ले की जा रही हैं। टेलीफोन नंबर 0751-2646605, 2646606, 2646607, 2646608 पर भी कॉल कर लोग जानकारी ले सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे चालू रखे गए हैं। सांसद ने व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताते हुए कहा कि हमारी तैयारियां बेहतर हैं। रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से न निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। यह आपके अकेले की नहीं बल्कि देश की सुरक्षा का मामला है। बैठक में एडीएम किशोर कुमार कान्याल, एएसपी सतेन्द्र सिंह, टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग विभाग के संयुक्त संचालक वीके शर्मा भी मौजूद थे।