सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री द्वारा सामुदायिक भवन जनता को समर्पित

सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री द्वारा सामुदायिक भवन जनता को समर्पित


दतिया। सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने आज भगुवापुरा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किया।


इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक भवन की सराहना करते हुए कहा कि भवन अच्छा बना है। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा क्षेत्र में विभिन्ना विकास कार्यों की मांग किए जाने पर उन्हें आश्वस्त किया, कि उनकी अपेक्षाओं के अनुसार विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने आमरास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर अतिक्रमण जल्द हटवाने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेंवढ़ा को निर्देश दिए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह, कलेक्टर रोहित सिंह एवं जनपद अध्यक्ष किरण बांके बिहारी शर्मा भी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को उपचार के लिए राशि मंजूर


दतिया। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्रीजी द्वारा अपनी स्वेच्छानुदान मद से रामनगर कालोनी जिला दतिया निवासी रामजीशरण शर्मा पुत्र मिठुलाल को 25 हजार रूपये की सहायतानुदान राशि को आहरण किए जाने की स्वीकृति दी है।