रीड- कहानियों के माध्यम से सोए हुए समाज को झकझोरती है 'बिखरा सच

रीड- कहानियों के माध्यम से सोए हुए समाज को झकझोरती है 'बिखरा सच'


ग्वालियर । मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा ने शनिवार को दौलतगंज स्थित हिंदी साहित्य सभा भवन में पाठक मंच का आयोजन किया। इस अवसर पर साहित्यकार एवं कथाकार डॉ. भारती पुजारी के कथा संग्रह 'बिखरा सच' की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में लेखिका भारती पुजारी मौजूद रहीं। उन्होंने कहानियों के माध्यम से सोए हुए समाज को झकझोर कर जागने के लिए इस कृति की रचना को आधार बताया। अध्यक्षता करते हुए राजकिशोर वाजपेयी ने पुस्तक में समाज के दहकते हुए सच को प्रस्तुत करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहानियों को संदेशप्रद बताया। समीक्षक दिलीप मिश्र ने समाज की विदुषताओं के यथार्थ चित्रण में कहानी संकलन को सफल पाया। लालता प्रसाद दोहरे ने कहानी संकलन में आज के समाज की कटु सच्चाई का लेखिका द्वारा प्रगट होना बताया। संचालन रामचरण चिराड़ तथा मंजूलता आर्य ने किया। आभार डॉ. लोकेश तिवारी ने माना।