पुलिस चैकिंग में 315 बोर की देसी बंदूक के साथ पकड़ा युवक
रन्नाौद। होली के त्यौहार को लेकर एसपी राजेशसिंह चंदेल द्वारा चलाई जा रही बदमाशों के खिलाफ मुहिम के तहत शनिवार को पुलिस चेकिंग में रन्नाौद थाना क्षेत्र की अकाझिरी रोड पर एक बदमाश को दबोचा गया। इस दौरान रन्नाौद थाना प्रभारी केएन शर्मा ने अकाझिरी रोड पर रूटिन चैकिंग के दौरान आरोपित रामवीर पुत्र अमरसिंह यादव निवासी ढेंकुआ की तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर की अधिया और तीन जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने बंदूक व कारतूस जब्त करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई में रन्नाौद थाने के एएसआई महेंद्र पाठक, एचसी सरदारसिंह चौहान, आरक्षक आनंद शर्मा व केशव तिवारी की भूमिका रही।