पॉलीथिन में सामान भरकर ला रहे लोगों को बांटे थैले, कहा पॉलीथिन छोड़ दें

पॉलीथिन में सामान भरकर ला रहे लोगों को बांटे थैले, कहा पॉलीथिन छोड़ दें


दतिया । पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश देते हुए स्थानीय किला चौक पर शनिवार को कपड़े के थैलों का वितरण समाजसेवी डॉ.राजू त्यागी द्वारा किया। डॉ. त्यागी पिछले चार माह से पॉलीथिन मुक्त दतिया अभियान पूरे जिले में चला रहे हैं। इसीके तहत शनिवार को उन्होंने किलाचौक स्थित मंडी एवं बाजार से पॉलीथिन में सामान लेकर आ रहे लोगों को कपड़े के थैले बांटे साथ ही आगे से सामान के लिए थैलों का ही उपयोग करने का आग्रह किया।


उन्होंने पॉलीथिन के उपयोग से वातावरण में फैल रहे प्रदूषण के बारे में उपस्थित आमजन को जागरूक करते हुए कपड़े के थैले भेंटकर उनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. त्यागी ने लोगों की पॉलीथिन का सामान कपड़े के थैले में रखकर पॉलीथिन का उपयोग न करने की हाथ जोड़कर अपील की। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने भी पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से पॉलीथिन का उपयोग करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।