फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना दतिया आए
दतिया । फिल्म अभिनेता व प्रसिद्ध टीवी सीरियल महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना शुक्रवार को दतिया। पहुंचे। उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन कर महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव पर जल अभिषेक किया। उन्होंने बताया कि मेरा झांसी से नाता जुड़ा हुआ है। मैं सबसे पहले एक नाटक में करीब 20 वर्ष पूर्व झांसी आया था। उसके बाद झांसी आता रहता हूं। मां पीतांबरा नगरी दतिया में पहली बार आया हूं।