पति ने शौचालय बनवाने से मना किया तो महिला ने खुद शुरू किया शौचालय का काम
चमरौआ। पिछोर की ग्राम पंचायत भौंती के ग्राम हमीरपुरा में मनीषा लोधी को शौचालय बनाने का इस कदर जुनून सवार था कि जब उसके पति प्रकाश लोधी ने अपनी माली हालत का हवाला देते हुए शौचालय बनवाने से इंकार कर दिया तो मनीषा ने खुद शौचालय बनाने का फैसला लिया। अब वह रोजाना सुबह जल्दी उठकर पहले अपना घर का काम निपटाती है। इसके बाद खुद शौचालय बनाने में जुट जाती है। इस दौरान शौचालय निर्माण में खुद कारीगरी करते हुए महिला को देखकर गांव के लोग उसकी सराहना करने से पीछे नहीं रह रहे हैं।