परीक्षा में अच्छे नम्बर लाकर गांव का नाम रोशन करें - विमला तिवारी

परीक्षा में अच्छे नम्बर लाकर गांव का नाम रोशन करें - विमला तिवारी


बसई । वार्षिक परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर गांव का नाम रोशन करें। यह बात समाजसेवी विमला तिवारी ने गुरूवार को शासकीय हाईस्कूल सतलौन में छात्र-छात्राओं के बीच विदाई समारोह में कही । इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों को उपहार भेंट किए। इस मौके पर बसई नायब तहसीलदार सुनील सिंह भदौरिया ने शिक्षकों से कहाकि प्रीबोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओ में जो गलतियां मिलीं हैं उनसे छात्र छात्राओं को अवगत कराएं ताकि वे अपनी गलतियां सुधार सकें।


उन्होंने कहाकि स्कूल में प्रतिदिन कक्षाओ का संचालन होना चाहिए । भदौरियों ने छात्र-छात्राओं से कहाकि आप सब अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर आगे की कक्षाओं में सफलता पूर्वक पहुंचे यही हमारी शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद लोधी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अवधेश पटैरिया, पुरूषोत्तम गुप्ता, प्रमोद आदि मौजूद रहे ।