परीक्षा भवन में पकड़ा मोबाइल चोर छात्र, पुलिस ने तंग किया तो स्वीकार ली चोरी

परीक्षा भवन में पकड़ा मोबाइल चोर छात्र, पुलिस ने तंग किया तो स्वीकार ली चोरी


ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में एक छात्र को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। उसे पुलिस को सौंप दिया। थाने में छात्र ने पुलिस को खूब गुमराह किया, जब पुलिस ने छात्र से सख्ती से पूछताछ की तो उसने तीन मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने छात्र के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया।


जीवाजी विश्वविद्यालय में नर्सिंग व अन्य परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के दौरान बैग व अन्य सामान लेकर आने वाले छात्रों से बाहर जमा करा दिया था। छात्र अपने बैगों में मोबाइल रखकर चले जाते थे, लेकिन जब वे लौटकर आते थे, उनका मोबाइल गायब मिलता था। कीमती सामान भी गायब हो रहा था। जिन छात्रों का सामान चोरी गया, उनकी शिकायत पर परीक्षा भवन के स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस फुटेज में देखा तो पवन कुमार नाम का छात्र चोरी करते हुए दिखा। यह नर्सिंग की परीक्षा देने आया था। शनिवार को उसे स्टाफ ने बुलाया और पूछताछ की। पहले वह मना करता रहा। विश्वविद्यालय थाना पुलिस को बुला लिया। पुलिस उसे अपने साथ ले आई। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। साथ ही वीडियो फुटेज भी दिखाए। उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।


 

मोबाइल का कवर व तोड़ दिए थे लॉक


त्र ने परीक्षा भवन से जो मोबाइल चोरी किए थे, उनके लॉक तोड़ दिए थे। कवर बदलकर रंग भी बदल दिया था। पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिए।


छात्र ने तीन मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार की।


चोरियों को लेकर परीक्षा भवन का स्टाफ परेशान था। निगरानी भी कर रहा था। इस कारण पकड़ा गया।


बाथरूम में पढ़ रहे प्रश्नों के उत्तर, नकल का केस दर्ज


 

बाथरूम में पर्चियों को पढ़ते हुए दो छात्र पकड़ लिए। इस आधार पर दोनों छात्रों के नकल प्रकरण बना दिए। बाथरूम में नकल पढ़ने की सूचना सफाई कर्मी ने दी थी। इसी आधार पर उन्हें पकड़ा गया। घर से चिट लेकर आए थे।