पंडोखर महंत की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने घेरा थाना, धरने पर बैठे
दतिया-भांडेर । पंडोखर थाना क्षेत्र में 27 दिन पहले दो पटवारियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपित पंडोखर सरकार महंत जनपद पंचायत भांडेर उपाध्यक्ष गुरूशरण शर्मा और उनके भाई व रिश्तेदारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब आठ गांव के दो सौ ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर 12 बजे पंडोखर थाने का घेराव किया। वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपितों की गिरफ्तारी में उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में प्रदर्शन भी किया। धरने की सूचना मिलने पर भांडेर एसडीओपी मोहित कुमार यादव पंडोखर थाने पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों की बात सुनी और महंत सहित अन्य आरोपियों की जल्दी ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान एक ज्ञापन भी एसडीओपी को ग्रामीणों ने सौंपा।
उल्लेखनीय है कि गत दो फरवरी को भांडेर-पंडोखर मार्ग पर स्थित पाल ढाबा पर महंत गुरूशरण शर्मा, उनके भाई रामजीशरण शर्मा, विनोद शर्मा और उनके अन्य साथियों ने ढाबे पर खाना खा रहे पटवारी पंकज दुबे, अंकित पाराशर व उनके साथी सुदीप शर्मा, संजय दुबे के साथ विवाद के होने पर बंदूक से फायर कर उन्हें जीप में डालकर आश्रम ले गए जहां लोहे की रोड, डंडे, सरिए आदि से दोनों पटवारियों एवं उनके साथियों की मारपीट की और गंभीर रूप से घायल अवस्था में रोड पर फैंककर भाग गए। इस बात का उल्लेख ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में भी किया गया है। इस मामले में 3 फरवरी को पंडोखर थाने में महंत और उनके रिश्तेदारों के विरूद्ध धारा 307, 392, 142, 148, 149 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। घटना के 27 दिन बाद भी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार दोपहर पंडोखर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस धरने में बरचौली, धरमपुरा, नटर्रा, खजूरी, बडेरा, चंद्रोल, तिघरा आदि गांवों के करीब दो सौ लोग शामिल रहे। ग्रामीणों के मुताबिक यह धरना 26 फरवरी को होना था लेकिन गांव में सड़क हादसों में लगातार दो मौतें हो जाने के कारण धरना प्रदर्शन दो दिन के लिए टाल दिया था।
पटवारी संघ भी आया समर्थन में
एक तरफ जहां ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा सात दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं पटवारी अंकित पाराशर तथा पंकज दुबे के समर्थन में जिला पटवारी संघ भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा है। संघ पूर्व में ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दे चुका है। शनिवार के इस मामले में ब्लॉक भांडेर पटवारी संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहाकि यदि पुलिस जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो इस मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू हो सकता है।
इनका कहना है
आरोपितों की गिरफ्तारी का हम प्रयास कर रहे है।ं आज धरने पर बैठे ग्रामीणों से भी बात की। उनका पक्ष सुना है। उन्हें आरोपितों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी का अश्वासन दिया है।