पैर छूकर नहीं, पवार का इस्तेमाल कर अधिकारियों से कार्य करना चाहिए

पैर छूकर नहीं, पवार का इस्तेमाल कर अधिकारियों से कार्य करना चाहिए


ग्वालियर / पीएचई के सहायक यंत्री शिशिर श्रीवास्तव के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पैर छूने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। पशु पालन मंत्री लाखन सिंह ने शनिवार को मीड़िया से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग सरकार चला रहे हैं। हम लोगों को जनहित के कार्य कराने के लिए संवेधानिक अधिकारी भी मिले हुए हैं। पहले अधिकारी को एक-दो बार समझना चाहिए। नहीं मानने पर नोटिस देना चाहिए। इसके बाद भी कार्य नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री निलंबित करने के आदेश भी दे सकते हैं। हमें कार्य कराने के लिए पवार का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रद्युम्न सिंह तोमर के अधिकारी का पैर छूने उनकी समझ से परे हैं। पहले भी प्रद्युम्न सिंह तोमर को समझा चुके हैं कि साफ-सफाई करने के लिए नाले में उतरना ठीक नहीं हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्रद्युम्न सिंह तोमर की काम करने की अपनी स्टाइल हो सकती है।