न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
करैरा। न्यायालय परिसर करैरा में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10ः30 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर प्रदीप शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सक डॉ. सुनील श्रीवास्तव, डॉ. बृजकिशोर रावत, निरपालसिंह चौहान तथा सहायक के द्वारा न्यायाधीश, न्यायालीन कर्मचारी सहित अभिभाषक एवं न्यायालय परिसर में मौजूद पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल सक्सेना के द्वारा तंदुरुस्ती, हजार नियामत पर बल देकर सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। वरिष्ठ अभिभाषकों द्वारा न्यायालय परिसर करैरा में प्रथम बार आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की सराहना कर इसे अभूतपूर्व पल बताया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लड शुगर, रक्तचाप, एचआईवी परीक्षण, नेत्र परीक्षण के साथ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 124 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीएमओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के शिविर के माध्यम से लाभान्वित व्यक्तियों को निशुल्क औषधि वितरित विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से फल वितरित किए गए है।