निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कम दिखे बच्चे, गैरहाजिर मिले शिक्षक
दतिया। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार भदौरिया ने बसई क्षेत्र के जैतपुरा व सतलौन स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। वहीं कुछ शिक्षक गैरहाजिर मिले। स्कूलों की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस दिया। वहीं नयाखेड़ा पहुंचने पर तहसीलदार को किसानों ने समस्याएं बताई। जिस पर करीब आधा दर्जन पटवारियों को नोटिस थमाए गए।
गुरुवार को तहसीलदार बसई पहुंचे जहां उन्होंने जैतपुरा मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया जो वहां अतिथि शिक्षक 3 दिन से गैरहाजिर मिला। वहीं कक्षा 6 में 30 बच्चों की जगह पर 6 बच्चे मिले। कक्षा 7 में 30 बच्चों की जगह पर 20 बच्चे एवं कक्षा 8 में 25 बच्चों की जगह पर 15 बच्चे मौजूद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हैडमास्टर व अतिथि शिक्षक पर नोटिस संबंधी कार्रवाई। सतलोन के हाईस्कूल में शिक्षक न मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया। निरीक्षण के दौरान मैथ की टीचर नदारद मिली। स्कूल में रविवार को कलेक्टर के निर्देश के बावजूद कमजोर छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास नहीं लगने की जानकारी मिली। उन्होंने संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नयाखेड़ा में उन्होंने किसानों के पंजीयन चैक किए तो पाया कि अभी तक 7 गांव में 50 पंजीयन ही हो पाएं हैं। वहीं सीएम हेल्पलाइन 181 पर किसानों की समस्याओं का समाधान न करने पर आधा दर्जन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करवाएं। जिन पटवारियों पर कार्रवाई हुई उनमें प्रांशुल खरे ठकुरपुरा ,आदित्य सिंह सिकरवार मुडरा, अंशुल गुप्ता नयाखेड़ा, विशाल यादव लखनपुर, सोबरन सिंह सतलोन, गौरव श्रीवास्तव महाराजपुरा शामिल हैं।