नवागत रेंजर के आते ही बढ़ा पेड़ों की अवैध कटाई का कारोबार
कोलारस। विधानसभा क्षेत्र कोलारस में नवागत रेंजर के पदभार ग्रहण करते ही पेड़ों की अवैध कटाई का कारोबार बढ़ गया है। स्थिति यह है कि कोलारस क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी ही जंगलों की अवैध कटाई कराने में जुटे हुए हैं। वन अधिकारी वन माफियाओं से सांठगांठ कर दिन-दहाड़े वनों की अवैध कटाई करवा रहे हैं। इस वजह से कोलारस क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और हरियाली नष्ट होने की कगार पर पहुंचती जा रही है। क्षेत्र में स्थिति नवागत रेंजर कृतिका शुक्ला के आने के बाद और भी बदतर हो गई है।
बैरसिया सबरेंज से किया जा रहा लकड़ियों का अवैध परिवहन
कोलारस रेंज की बैरसिया सबरेंज के ग्राम पारागढ़ में हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर परिवहन का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। स्थिति यह है कि लकड़ियों की अवैध कटाई कर ट्रेक्टरों में भरकर बेचने के लिए ले जाई जा रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र में अवैध रूप से रेत, पत्थर और जड़ीबूटी तक का अवैध कारोबार जमकर चल रहा है। खास बात यह है कि राजापुरा व पिछोर से लकड़ी से भरे ट्रेक्टरों की बगैर एनओसी व रॉयल्टी के निकासी कराई जा रही है।