नाबालिग किशोरी ने लगाई फांसी, पिता-भाई मजदूरी करने गए थे बाहर

नाबालिग किशोरी ने लगाई फांसी, पिता-भाई मजदूरी करने गए थे बाहर


खूजा । पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम बिल्हेटी में एक नाबालिग किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। उसका पिता और भाई मजदूरी के लिए समथर गए थे। वहीं मां खेत पर चारा काटने गई थी। घर पर मौजूद छोटा भाई जब घर से बाहर खेलने निकल गया तभी किशोरी ने फांसी लगा ली। मृतिका का छोटा भाई घर लौटा तो उसने बहन को फांसी पर झूलते देखा । घटना की सूचना उसने पुलिस तक पहुंचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार ग्राम बिल्हेटी निवासी रामअवतार जाटव की 17 वर्षीय पुत्री आराधना शुक्रवार को अपने घर पर अकेली थी। अज्ञात कारणों के चलते उसने छत के कुंदे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतिका के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवती द्वारा फांसी लगाई जाने की घटना पर पिता भी हदप्रद है और ज्यादा कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।