ग्वालियर । कोरोना के चलते जिले में भी लॉकडाउन है। इसके बाद भी शहर के लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार दोपहर एसडीएम मुरार ने मंघाराम फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान फैक्ट्री में कर्मचारी काम करते मिले। इसके बाद तत्काल प्रभाव से काम को रोकने के लिए कहा गया और फैक्ट्री के यूनिट हेड के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा माधवगंज, महाराजपुरा में भी दुकान व प्रतिष्ठान खोलने पर व्यापारियों पर मामले दर्ज हुए हैं। कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन किया गया है। मतलब बाजार, दुकाने बंद और लोग घरों से न निकलें, लेकिन इसके बाद भी ग्वालियर के बाजारों में लोग दुकानें खोलने और फैक्ट्री संचालित करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे स्थिति बिगड़ने की पूरी संभावना है। इसी सिलसिले में सोमवार को एसडीएम मुरार जयति सिंह को गोला का मंदिर स्थित मंघाराम फैक्ट्री में काम चलने की खबर मिली थी। जिस पर एसडीएम ने गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरा सिंह चौहान के साथ फैक्ट्री में दबिश दी। यहां ट्रक में माल लोडिंग होते मिला, साथ ही कर्मचारी काम करते मिले। जिस पर तत्काल यूनिट हेड एलएच चौहान को तलब कर फटकार लगाई गई। साथ ही पटवारी हलका नंबर-93 संजय गुप्ता की शिकायत पर यूनिट हेड मंघाराम फैक्ट्री एलएच चौहान के खिलाफ धारा 188 लोक सेवक के आदेश की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है। माधवगंज किराना व्यापारी पर मामला दर्जः सिकंदर कम्पू निवासी राजेन्द्र चौथवानी की माधवगंज थाना के सामने किराना दुकान है। सोमवार को लॉकडाउन होने के बाद भी वह दोपहर में दुकान खोलकर बैठे थे। एसडीएम लश्कर सीबी प्रसाद को सूचना मिली। वह टीम के साथ वहां पहुंचे। जब व्यापारी को दुकान बंद करने के लिए कहा गया तो वह दुकान बंद नहीं कर रहा था। बल्कि अपने यहां काफी भीड़ एकत्रित कर रखी थी। यह देख एसडीएम ने माधवगंज थाना पुलिस की मदद से पहले एकजुट लोगों को अलग-थलग किया। इसके बाद व्यापारी को समझाइश दी। जब वह नहीं माना तो पटवारी हलका नंबर-62 धर्मेन्द्र शर्मा की शिकायत पर व्यापारी राजेन्द्र चौथवानी के खिलाफ लोक सेवक के आदेश की अवहेलना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महाराजपुरा में मामला दर्जः महाराजपुरा थाना में आईआईएचएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) के पास गोपाल पुत्र गोलू प्रसाद शर्मा किराना व जनरल स्टोर चलाता मिला है। यहां भी एसडीएम की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दुकान को बंद कराया। साथ ही दुकान खोलने और नियम का उल्लघंन करने पर महाराजपुरा थाना में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है।
मंघाराम फैक्ट्री पर छापा, लॉकडाउन में काम करते मिले कर्मचारी, यूनिट हेड पर एफआईआर
• GOPAL GUPTA