मकान मालिक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, परिजनों ने सौंपा ज्ञापन

मकान मालिक पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, परिजनों ने सौंपा ज्ञापन


दतिया। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हनुमान गढ़ी राजघाट वर्कशॉप के पास बीती 6 फरवरी को अपने घर में फांसी पर झूलता मिला युवती पूनम यादव का शव पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना को मृतका के परिजन हत्या बता रहे हैं। शुक्रवार को इस मामले में मृतका के मकान मालिक पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी मनोज श्रीवास्तव को सौंपा गया । ज्ञापन में परिजनों ने मृतका पूनम यादव के साथ मकान मालिक द्वारा दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। ज्ञापन युवा कांग्रेस नेता संघर्ष यादव के नेतृत्व में सौंपा गया।


मालूम हो कि राजघाट वर्कशाप के पास मृतका पूनम किराए के मकान में अपने भाइयों के साथ रहती थी। गत 6 फरवरी को उसका शव फांसी पर झूलता हुआ कोतवाली पुलिस ने बरामद किया था। घटना के संबंध में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।