मार्क गोशाला को खाली कराने अधिकारी खोज रहे विकल्प
ग्वालियर / नगर निगम द्वारा संचालित मार्क गोशाला को खाली करने का दबाव अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अधिकारी मार्क गोशाला को खाली करने के लिए लगातार विकल्प खोज रहे हैं। पांच माह से लगातार इस विषय को लेकर बैठकें भी हुई लेकिन नतीजा सिफर (शून्य)ही निकला। गोशाला को खाली करने के दबाव के चलते संभागायुक्त एमबी ओझा, निगमायुक्त संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने लालटिपारा गोशाला का निरीक्षण किया।
निगमायुक्त संदीप माकिन पर मार्क गोशाला को खाली करने का दबाब है। इस दबाब के चलते उन्होंने पूर्व में ही मार्क गोशाला से गायों को बिना उचित सुविधा और देखभाल के नोलंदा तालाब भेजना प्रारंभ कर दिया था। लेकिन जब यह सारा मामला प्रकाश में आया तो संतों ने मोर्चा खोल दिया है। संतों के आक्रोश को देखते हुए संभागायुक्त , निगमायुक्त और सीईओ जिला पंचायत ने लालटिपारा गोशाला का दौरा किया। इस दौरान संभागायुक्त ने कहा कि मार्क गोशाला को दूसरी जगह स्थापित किया जाना है। उन्होंने कहा कि नोलंदा तालाब की जमीन गोअभयारण्य के लिए उपयुक्त है। लेकिन वहां पर अभी सुविधाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि गोअभयारण्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहां पर व्यवस्थाओं को करने के बाद गौवंश को शिफ्ट किया जाएगा।