लॉकडाउन में खुली सब्जी मंडी, सामान्य रहेंगे दाम

ग्वालियर । जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को लॉकडाउन में लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी खुली। सब्जी मंडी खुलते ही खरीदारों की सुबह से लाइन लग गई। सोमवार सुबह करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने सूचना है। सब्जी के भाव सामान्य होने पर खरीदारों ने जमकर खरीदारी भी की। थोक व्यापारियों का कहना है कि हर दिन मंडी नियत समय पर खोली जाएगी। बाहर से सब्जियों के आवागमन में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही है। सब्जियां भरकर ला रहे ट्रक को भी कहीं नहीं रोका जा रहा है, इसलिए आगामी समय में सब्जियों के दाम सामान्य ही रहेंगे।


सोमवार को सब्जियों का थोक भाव


सब्जी भाव रुपये में


आलू 12-13


गोवी 11-12


बंद गोभी 04-05


टमाटर 15-16


लॉकी 09-10



खीरा 08-09


मिर्ची 16-17


कद्दू 10-11


प्याज 17-18


राजस्थान, भोपाल, इंदौर, यूपी और नासिक से आने वाली सब्जियों के वाहनों को कहीं नहीं रोका जा रहा है, इसलिए सब्जियों के भाव सामान्य रहेंगे। सुबह के समय मंडी में काफी खरीदार आए, भाव भी सामान्य रहे।


बनवारी लाल राजपूत, थोक बिक्रेता