ग्वालियर / कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की आशंका को देखते हुए जयारोग्य अस्पताल अर्लट मोड पर आ चुका है। अस्पताल में इस महामारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकीं हैं। यदि कोई मरीज पहुंचता है और एका एक मरीजों की संख्या बढ़ती है उस स्थिति में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, स्टाफ किस तरह से इन हालातों से निपटेगा इसके लिए एक मौक ड्रिल रविवार की जाएगी। जिसमें सभी विभागों के डॉक्टर, स्टाफ भाग लेगा। साधन व संसाधनों को किस तरह से प्रयोग किया जाएगा और स्वयं को सुरक्षित रखते हुए मरीज को इलाज मुहौईया किस तरह से करवाया जाएगा यह सब मौकड्रिल के दौरान करके देखा जाएगा। मरीजों की संख्या बढ़ने पर तत्काल पूरे अस्पताल को आईसोलेशन में कन्वर्ड करने की तैयारियां भी जांची जाएगीं।
कोरोना निपटने जयारोग्य अस्पताल में होगी मौक ड्रिल, जयारोग्य अर्लट वाली खबर में जोड़
• GOPAL GUPTA