ग्वालियर। जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक शनिवार की दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम हुई। बैठक में जनता कर्फ्यू के लिए किये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की। एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि लोगों को समझाएं की कोरोना को सहज न लें,जितना हो सके अकेले में समय व्यतीत करें। क्योंकि आपकी लापरवाही अपनों पर कितनी भारी पड़ सकती है। यह लोगों को समझाएं।
लोगों को जागरूक करें-
एसडीएम व सीएसपी, तहसीलदार व टीआई की संयुक्त टीम अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमण कर लोगों को जागरूक करें और बैनर भी शहर में लगाएं। एक ही स्थान पर भीड़ को जमा नहीं होने दें। लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत करते रहे। इसके साथ ही लोगों से अपील करें कि आवश्यक कार्य होने पर बाजार में निकलें।
मॉल व शराब के आहते 31 मार्च तक बंद रहेंगें। मॉल में आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठान आवश्यक दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए खुले रहेंगे।
जमाखोरों पर लगाम कसी जाएगी। कोल्ड स्टोरेज व गोदामों को लगातर चेक किए जाएंगे।