कॉलेज की मान्यता दिलाने के नाम पर ठगे 6 लाख

कॉलेज की मान्यता दिलाने के नाम पर ठगे 6 लाख


ग्वालियर। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता दिलाने के नाम पर व्यवसायी से 6 लाख रुपये ठग लिए। घटना का शिकार मुरार थाने पहुंचा और शिकायत की। मुरार थाना स्थित नगर निगम कॉलोनी निवासी राजू पुत्र छोटे सिंह सेंगर व्यवसायी है। फरवरी 2018 में उनकी पहचान आशीष पुत्र सुरेश कुमार सिंह निवासी प्रयागराज (इलाहाबाद) यूपी से हुई। आशीष ने बताया कि वह नर्सिंग कॉलेज की मान्यता करा देगा। उसकी बातों में आकर राजू ने उससे बात की और उसे 6 लाख रुपये दे दिए। पर आरोपित ने कॉलेज की मान्यता नहीं दिलाई। व्यापारी के दबाव बनाने पर आरोपित ने बात करना ही बंद कर दिया। जिस पर पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। जांच के बाद मुरार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।