खेत पर रखी बाइक चुरा ले गए चोर

खेत पर रखी बाइक चुरा ले गए चोर


शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत एबी रोड कोलारस के पास स्थित खेत पर रखी बाइक को चोर चुराकर ले गए। घटना 27 फरवरी को दोपहर के समय की है जब राजू पुत्र रामसिंह पाल निवासी लंकापुर कोलारस अपने खेत पर गया हुआ था उसने बाइक को खेत के पास खड़ा कर दिया। जब वह वापस आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। उसने आसपास पूछताछ क लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और मामले में पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।