खाटू श्याम बाबा की निकली निशान यात्रा, हुई भजन संध्या

खाटू श्याम बाबा की निकली निशान यात्रा, हुई भजन संध्या


ग्वालियर / भगवान खाटू श्याम की निशान यात्रा शनिवार को शहर में निकाली गई। यह यात्रा हुजरात कोतवाली से प्रारंभ होकर बिरला नगर स्थित श्याम मंदिर पहुंची। निशान यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्टीज हॉल में भजन संध्या का आयोजन किया गया।


खाटू दरबार श्याम समिति द्वारा 28 फरवरी को निशानों के दुपट्टों की पूजा अर्चना श्याम मंदिर प्रांगण में की। इसके बाद शनिवार को दोपहर 3 बजे हुजरात कोतवाली स्थित श्याम कृपा मेडिकल स्टोर से निशान यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में खाटू श्याम बाबा के भक्त चल रहे थे। यात्रा के दौरान भक्त बाबा के भजन गाते चल रहे थे साथ ही भक्तिपूर्ण नृत्य भी कर रहे थे। यात्रा का सराफा बाजार में भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके बाद यह यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए रात्रि को बिरला नगर स्थित श्याम मंदिर पहुंची।


इन्होंने किया स्वागत


निशान यात्रा का स्वागत पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने हजीरा पर किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश जोशी, डॉ. अनिल शर्मा, संजय गर्ग, मनीष शर्मा उपस्थित थे। वहीं श्याम मित्र मण्डल ने सराफा बाजार में स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, द्वारिकाप्रसाद अग्रवाल, गोपालदास बंसल, बालकिशन, आरडी, देवेन्द्र अग्रवाल आदि शामिल थे।


चेम्बर में हुई भजन संध्या


श्री श्याम मंडल श्याम हवेली एवं श्री श्याम युवा मंडल लोहिया बाजार द्वारा संयुक्त रूप से खाटूश्याम जी के प्रथम अखाडा में पुराने भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या का आयोजन खाटूश्याम के सामने ज्योति जलाकर किया। भजन संध्या में कुमार गौरव जयपुर ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बाबा के 50 साल पुराने भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रवि रूसिया, प्रिंस गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, हर्ष सेठ, सुनील कठ्ठल, भोलाराम गुप्ता आदि शामिल थे।