खाद्य विभाग की टीमों ने लिए सैंपल
ग्वालियर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शनिवार को खाद्य विभाग की टीमों की कार्रवाई जारी रही। चार अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की। एक टीम डबरा पहुंची और तीन टीमों ने शहर में कार्रवाई की। टीमों ने महाकाल फूड प्रोडक्ट, लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर से गुलाब जामुन मिक्स तथा रवा के सैंपल लिए। एजेन्सी संचालक पवन कुचिया को परिचय दिया फिर सैंपल भरे। एक टीम ने गार्गी फूड प्रॉडक्ट ट्रांसपोर्ट नगर से दूध भोग गुलाब जामुन मिक्स तथा मैंदा के सैंपल लिए। तीसरी टीम ने सिटी सेंटर स्थित रिलायंस रिटेल शॉप से अमूल रसमलाई पैकेड और गुड लाइफ केसिया वर्क के सैंपल लिए। सैंपलों का जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।