खाद्य महकमे की नाक के नीचे नरवर में चल रहा मिलावट का अवैध कारोबार

खाद्य महकमे की नाक के नीचे नरवर में चल रहा मिलावट का अवैध कारोबार


नरवर। नरवर में खाद्य विभाग की नाक के नीचे मिलावट का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। खाद विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता का आलम यह है कि नगर की दुकानों पर जमकर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री मनमाने दामों पर की जा रही है। होटल व दुकानों पर कोई रेट लिस्ट न होने से ग्राहकों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं। इस वजह से नगर की जनता परेशान हैं, लेकिन जनता की इस पीड़ा को सुनने वाला प्रशासन व खाद विभाग का कोई नुमाइंदा सामने नहीं आ रहा है। इस संबंध में नरवर के लोगों ने कलेक्टर अनुग्रह पी से अनियमितताओं पर रोक लगाने की मांग की है।


लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़


नरवर में मिष्ठान विक्रेता व अन्य दुकानों पर मिलावटखोरी का कारोबार जमकर चल रहा है। स्थिति यह है कि खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। दुकानों पर न तो कोई रेट लिस्ट है और न ही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का कोई अता-पता है। इसका खामियाजा नगर की जनता उठा रही है जहां लोग आए दिन दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से बीमार होकर इलाज के लिए भटक रहे हैं।


 

होटल व दुकानों पर बेची जा रही दूषित सामग्री


नगरवासियों का कहना है कि नगर में जगह-जगह होटलों व दुकानों पर दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा हे। खाद्य विभाग की अनदेखी से मिलावटखोर जमकर लोगों को दूषित व मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। इतना ही नहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों के एवज में लोगों से जमकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं, लेकिन नगर के लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। इस वजह से मिलावटखोरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं।