करंट लगने से मौत होने पर जांच के बाद दो पर केस दर्ज

करंट लगने से मौत होने पर जांच के बाद दो पर केस दर्ज


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लुधावली क्षेत्र में 6 नवंबर को दोना पत्तल की मशीन पर काम करने वाले एक मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई थी। उस समय मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था। जांच के बाद पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


हेमंत उर्फ नंदू पुत्र राजमल रजक निवासी गणेश कॉलोनी लुधावली में दोना-पत्तल की मशीन पर कार्य करता था। 6 नवंबर को जब दोपहर के समय वह मशीन पर काम कर रहा था उसी समय उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की जहां पता चला कि नारायण पुत्र केशरीचंद राठौर, दीपक पुत्र नारायण राठौर निवासी लुधावली की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है। मामले में पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है।