कराहल में बेघर हुए परिवारों की मदद के लिए आगे आया सिख समुदाय

कराहल में बेघर हुए परिवारों की मदद के लिए आगे आया सिख समुदाय


भितरवार। श्योपुर जिले के कराहल में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान तोड़े गए आशियानों से बेघर हुए सिख परिवारों की मदद के लिए सिख समुदाय ने आगे बढ़कर मदद की है। सिख समाज सेवा सुधार समिति भितरवार ने कराहल के पीड़ित सिख परिवारों की मदद के लिए बेघर हुए लोगों को 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है।


सिख समाज सेवा सुधार समिति के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि श्योपुर जिले के कराहल में प्रशासन द्वारा सिख परिवारों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर बेघर किया गया है। तोड़फोड़ के दौरान घरों में रखा खाने-पीने का सामान भी बर्वाद हो गया। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से समूचे सिख समाज में रोष व्याप्त है। बेघर हुए सिख परिवारों की मदद के लिए सिख समाज सेवा समिति द्वारा डबरा, पिछोर, टेकनपुर, चीनोर और भितरवार क्षेत्र के सिख समाज से धनसंग्रह कर चार लाख रूपए की राशि एकित्रत की गई थी। समिति के पदाधिकारियों ने कराहल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद की। उन्होंने बेघर हुए सुरेंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह तथा सरदार निर्भय सिंह पुत्र प्यारा सिंह को 1-1 लाख रुपये तथा सरदार मोहन सिंह पुत्र नाहर सिंह, वीर सिंह पुत्र अजमेर सिंह को 50-50 हजार रुपये की आार्थिक मदद प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि समाज सेवा ईश्वर की सेवा के समान है। समाज के जरुरतमंद लोगों की मददकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना एवं प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करना प्रत्येक समाज बंधु का कर्तव्य है। ऐसी परोपकार की भावना से ही समाज आगे बढ़ता है। इस अवसर पर सिख समाज सेवा सुधार समिति उपाध्यक्ष संतोख सिंह, सचिव मनोहर सिंह, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह, संयुक्त सचिव खुशपाल सिंह, जसपाल सिंह, हीरासिंह आदि उपस्थित थे।