कलेक्टर ने किया शाासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
दतिया। कलेक्टर रोहित सिंह ने आज विभिन्ना अधिकारियों के साथ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जोनियां में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उप पंजीयक सहकारिता अखिलेश शुक्ला, जिला आपूर्ति अधिकारी भूपेन्द्र सिंह परिहार, जिला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेंवढ़ा मौजूद थे। कलेक्टर ने तुलाई मशीन एवं पीओएस मशीन को देखा और राशन वितरण स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर राकेश जाटव नामक उपभोक्ता ने बताया कि उसको दो माह से मिट्टी का तेल प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने इसकी जांच करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं से पूछा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान कितने बजे से कितने बजे तक खुलती है और कितने दिन खुलती है।